Category Archives: LifeStyle
आखिर क्यों ज्यादातर समय बाथरूम में ही शिकार होते है लोग कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक के, जानिए
Aug 05 2019
हम आये दिन अखबार न्यूज़ चैनलों में किसी ना किसी के कार्डियक अरेस्ट की खबरे देखते और पढ़ते रहते है, जिनमे आपने गौर किया होगा की ऐसे लोग जिन्हे कार्डियक अरेस्ट आता है उनमे से ज्यादातर लोगो को कार्डियक अरेस्ट बाथरूम में आता है, अभी हाल ही में बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री भी इसका शिकार हुई थी, क्या आपके कभी सोचा है की कार्डियक अरेस्ट नहाते समय या बाथरूम में ही क्यों आता है, आइये हम आपको बताते है ऐसा क्यों होता है |
टॉयलेट प्रेसर
कई लोगो को टॉयलेट सीट पर बैठते समय ज्यादा दबाव लगाना पड़ता है या ज्यादा देर तक बैठे रहने के कारण भी उनके शरीर में रक्त का संचार प्रभावित होने लगता है जिस कारण जिस कारण रक्त धमनियों पर दबाव बढ़ जाता है जिस कारण कई बार हृदय काम करना बंद कर देता है और वयक्ति कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो जाता है |
ठंडा पानी अचानक सिर पर डालना
अगर डॉक्टर्स की सलाह मानी जाये तो नहाते समय कभी भी ठंडा पानी सीधा सिर पर नहीं डालना चाहिए इससे शरीर की खून की आपूर्ति पर असर पढ़ने लगता है और कई बार इसका इतना खतरनाक असर पड़ता है की दिल तक खून नहीं पहुंच पाता है, और दिल की धड़कने कमजोर होने लग जाती है और जान जाने तक का खतरा बन जाता है, इसके लिए हमेशा नहाने से पहले अपने तलवे पानी में भिगोने चाहिए इसके बाद ही सिर पर पानी डालना चाहिए |
रक्त दाब (ब्लड प्रेसर)
नहाते समय शरीर के रक्तदाब में परिवर्तन जैसे कई बार एकदम से ठंडा या गर्म पानी शरीर पर डालना, या ज्यादा समय तक बाथटब में बैठे रहना या जल्दीबाज़ी में नहाना या फिर इंडियन टॉयलेट के इस्तेमाल करते समय ज्यादा समय तक बैठे रहना इन सभी चीजों का हमारे दिल की धड़कनो पर पड़ता है, जिस कारण हमारे शरीर में बह रहे खून के बहाव पर भी असर पड़ता है जिससे रक्त धमनियों पर दबाव बढ़ता है और कई बार ये दबाव इतना बढ़ जाता है की दिल का दौरा और कार्डियक अरेस्ट जैसी जानलेवा स्थिति बन जाती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर